बदरवास। वर्तमान में वर्षा काल में जहरीले जीव जंतु अधिक निकलते है लेकिन जिनकी सूचना वन विभाग को जाति है लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान लेकिन बदरवास नगर में तीन सदस्यीय टोली जिन्होंने यूट्यूब पर देखकर सर्प पकड़ने का तरीका सीखा और अब बदरवास हो नही बल्कि गुना शिवपुरी अशोकनगर जिले से भी सांप का रेस्क्यू करने का कॉल आता है।
बदरवास में निवास करने वाले युवा दिनेश चंदेल, प्रमोद केवट, निखिल चंदेल ने लगातार सर्प से मृत्यु की सूचना के बाद संयुक्त रूप से प्रण लिया और यूट्यूब और सर्प मित्र शिवम शर्मा के मार्गदर्शन में सर्प पकड़ना सीखा और चार माह में अलग अलग स्थानों से तीनों ने करीब 200 से ऊपर सर्प पकड़ चुके है।
उक्त तीनों सर्प मित्रों ने बताया की यूट्यूब पर देखकर सर्पों की जानकारी ली गई और सावधानी से सर्पों को निशुल्क पकड़ते है। बदरवास के अलावा ग्रामीण क्षेत्र और अब गुना शिवपुरी अशोकनगर से भी लगातार सूचना आती है तो उक्त स्थान पर पहुंचकर सर्प को पकड़ लेते है।
निखिल चंदेल ने बताया की युटुब पर देखकर सर्प पकड़ना सीखा और सर्प मित्र शिवम शर्मा से मार्गदर्शन लेकर अब सीखा और अब सर्प पकड़कर सेवा कर रहे है।
चार माह में पकड़ चुके है 200 सर्प
बदरवास नगर के निवासी निखिल चंदेल और दो अन्य साथी विगत चार माह में करीब 200 से ऊपर सर्प पकड़ चुके है सावधानी पूर्व इस कार्य को किया जाता है इस कार्य की लगातार नगर ओर ग्रामीण क्षेत्र से सूचना के आधार पर तत्काल सर्प पकड़ने पहुंचते है।