SHIVPURI WEATHER - जिले में घनघोर बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटो में घनघोर बारिश होने की चेतावनी जारी की है। भारत सरकार के भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के टोटल 31 जिलों के लिए अलर्ट जारी किए हैं। इनमें से शिवपुरी सहित 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में घनघोर बारिश होगी। शेष 21 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। मध्य प्रदेश सरकार को सूचित किया गया है कि वह संबंधित जिलों के कलेक्टर एसपी को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहें। एवं आवश्यक प्रबंध करें।

भारत का मौसम और मानसून की स्थिति

आसमान में इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती है। एक चक्रवात भारत, बांग्लादेश और नेपाल के बॉर्डर वाले इलाके में आसमान पर बना हुआ है और दूसरा चक्रवात उसके ठीक सामने पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के बॉर्डर वाले इलाके में आसमान पर बना हुआ है। एक चक्रवात बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाले बादलों को राजस्थान की तरफ फेंक रहा है। यह बादल उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्यों के कुछ इलाकों में घनघोर बारिश करते हुए आगे बढ़ेंगे।

वही दूसरा चक्रवात बंगाल की खाड़ी से आए बादलों को, अरब सागर से पैदा हुए बादलों के साथ मिलाकर वापस पहले चक्रवात की ओर फेंक रहा है। यह बादल राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में घनघोर बारिश करेंगे। कुल मिलाकर दोनों चक्रवात, दोनों समुद्र से उठने वाले मानसून के बादलों को एक दूसरे की तरफ फेंक रहे हैं। इनके बीच में जितनी भी जमीन आएगी। वहां या तो घनघोर बारिश होगी या फिर मूसलाधार वर्षा होगी।

मानसून का पूर्वानुमान - 10 जिलों में घनघोर बारिश का रेड अलर्ट

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं रायसेन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होगी। कई इलाकों में यह 204 मिलीमीटर या इससे अधिक हो सकती है। निश्चित रूप से कई इलाकों में बाढ़ आ जाएगी। नदी नाले ओवरफ्लो हो जाएंगे। कलेक्टर एसपी को निर्देशित किया गया है कि आपदा प्रबंधन की टीम को हाई अलर्ट पर डालें और जैसे ही किसी इलाके में जलभराव अथवा बाढ़ की स्थिति बनती है तो ट्रैफिक ब्लॉक करवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम तैनात करें।