SHIVPURI SAMACHAAR की खबर का असर - SP ने मेडिकल स्टोर संचालक बुलाए, मामला नशीली दवाओं का

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने अपने कोतवालो को नशे के मामलो को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। इसी क्रम पुलिस लगातार स्मैक तस्करों पर कार्यवाही कर रही है इस कारण अब नशेडी युवक एविल इंजेक्शन से नशा कर रहे है इसी विषय को लेकर शिवपुरी समाचार ने स्मैक पर कसावट के बाद नशेडियो ने शुरू किए लगाना Avil इंजेक्शन शीर्षक से प्रकाशित की थी।

हमारे रिपोर्टर प्रदीप मोंटू तोमर ने इस खबर को वायरल वीडियो से बनाई थी। सोशल मीडिया में दो वीडियो वायरल हो रहे है,जिसमें एक युवक हाथ में लगभग 5 एविल इंजेक्शन लिए हुए है। युवक बता रहा है कि इस इंजेक्शन को अब नशे में यूज किया जा रहा है। यह इंजेक्शन मोहना से धाकड मेडिकल से फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले अवधेश धाकड लेकर आ रहा है वह वह इन इंजेक्शन को अब नशे में यूज किया जा रहा है।

इस खबर के प्रकाशन के बाद शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने पुलिस कंट्रोल रुम पर मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर नशे पर लगाम लगाने के लिए अभियान में सहयोग की अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा की अगर मेडिकल स्टोर पर कोई व्यक्ति नशे से संबंधित दवा की खरीदने आता है और संदिग्ध प्रतीत होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

जिससे ऐसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा सके। कुछ नशेड़ी लोग सिरिंज का इस्तेमाल नशा करने में करते हैं। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को इस पर ध्यान देना आवश्यक हैं। ऐसे किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से व नशेलची को इंजेक्शन और सिरिंज न दें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टर के पर्चे के बगैर शासन द्वारा प्रतिबंधित दवाओं को न दें। साथ ही मेडिकल स्टोर पर बाहर की तरफ जहां ग्राहक खड़े होते हैं सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं। जिससे नशेड़ी लोगों की पहचान कर नशे पर रोक लगाई जा सके

गौरतलब है कि आज यानी शनिवार को सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे सहयोग करने की शपथ ली। पुलिस की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नशा करने वाले लोगों को प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन, सिरिंज नहीं देने का आश्वासन दिया।