पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने की खोडा चौकी सीमा में एक कार की टक्कर से एक चरवाहे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारवाहा अपने साथी के साथ भैंस चराकर घर पर वापस लौट रहा था। इस घटना में एक युवक के घायल होने की खबर मिल रही है।
MP 07 CK 1416 ने कुचल दिया
जानकारी के अनुसार खोड चौकी सीमा में आने वाली वीरा व पाली गांव के बीच पिछोर-पडोरा रोड पर कार क्रमांक MP 07CK 1416 ने भैंस चराकर लौट रहे चारवाहे खंडेला निवासी रामवीर उम्र 23 साल पुत्र दिमानसिंह गुर्जर में टक्कर मार दी,वही चारवाहे का दूसरा साथी भी उसके साथ ही था इस कार एक्सीडेंट मे वह भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि रामवीर ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया था। वही घायल अजब सिंह को खोड अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। कार चालक मृतक और घायल को लेकर खोड अस्पताल पहुंचा था लेकिन डॉक्टर ने रामवीर को मृत घोषित कर दिया। कार चालक ग्वालियर से रिश्तेदारी में आ रहा था।