SHIVPURI NEWS - नेताओं की भगवान जनता और अधिकारियों के भगवान नेता, पढिए इस सच को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषणों मे अक्सर बोलते थे की मप्र मेरा मंदिर और जनता मेरी भगवान और में उसका पुजारी,अगर इस बात पर गौर किया जाए तो भाजपा के नेताओं की जनता भगवान है,लेकिन अधिकारियों की नजर में जनता का मोल कुछ नही है अधिकारियों की नजर में नेता भगवान है। इसी सूत्र पर शिवपुरी के अधिकारी बीते रोज चले, और शिवपुरी के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का कार रूपी विमान हिचकोले नहीं खाए और अधिकारियों के भगवान का दर्द ना हो इसलिए मंत्री पटेल को अधिकारियों ने 20 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगा दिया।

कोटा-झांसी फोरलेन से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली शिवपुरी-झांसी लिंक रोड के गड्डों से हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को गड्डों से दचके न लगें इसलिए अफसर 20 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाकर कोटा व परमिशन गांव ले जाना पड़ा। मंत्री पटेल शिवपुरी ब्लॉक के कोटा, हातौद व डबिया गांव जनमन आवासों का लोकार्पण में पहुंचे थे। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार से शनिवार से कहकर गड्ढे भरवाना चालू कर दिया है। लेकिन सड़क निर्माण बरसात के बाद चालू हो पाएगा।

जानकारी के मुताबिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को शिवपुरी पहुंचे। सीआरपीएफ सीआईएटी स्कूल कैंपस में रात्रि विश्राम किया। मंत्री पटेल शुक्रवार की सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोटा व हातौद, फिर डबिया गांव में जनमन आवास कॉलोनी का लोकार्पण करने निकले। सीआरपीएफ कैंपस से कोटा गांव का सीधा यस्ता महज 20 किमी है।

लेकिन इस मार्ग पर झांसी लिंक रोड के अनगित गड्ढों के चलते मंत्री को दूसरे मार्ग से कोटा गांव ले गए। पडौरा चौक होते हुए कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे होकर कोटा गांव पहुंचे। सीआरपीएफ कैंपस से कोटा गांव तक 40 किमी का सफर करना पड़ा। जबकि शिवपुरी शहर आने-जाने के लिए हजारों लोग गड्ढों से होकर सफर करने को मजबूर हैं।

सरकारी विभागों के अफसर नाकामी छुपाने और मंत्री को गुमराह करने पर तुले हैं। सस्कार के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को सब कुछ अच्छा दिखा देते हैं। जनता की समस्याओं से सरकार हमेशा अनभिज्ञ रखा जा रहा है।