शिवपुरी। मंगलम द्वारा संचालित बाल गृह के बालकों ने अपने अभिनय से स्वाधीनता दिवस समारोह में सभी का ध्यान आकृष्ट किया। सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के मंचन वाली प्रस्तुति को समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बच्चों की प्रेरक एवं मार्मिक प्रस्तुति से खुश होकर इक्यावन सौ रुपए का नकद पुरस्कार भी मंच से ही मंगलम के बच्चों को प्रदान किया।
मंगलम बाल गृह के बच्चों ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया और सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को पीछे छोड़कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। देशभक्ति केंद्रित इस मंचन ने समारोह में मौजूद सभी अतिथियों की आंखे नम कर दी।
बच्चों के इस प्रदर्शन में मंगलम के मनीषा कृष्णानी, हिम्मत सिंह रावत, बंटी कुशवाहा, बबलू यादव की भूमिका प्रमुख रही। बाल गृह के बच्चों के प्रदर्शन से खुश होकर प्रभारी मंत्री श्री तोमर अपने निर्धारित कार्यक्रम के बाद बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु मंगलम बाल गृह भी पहुंचे, वहां उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बात की और अपनी ओर से सभी को एक एक ड्रेस उपलब्ध कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर कलेक्टर आरके चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सीईओ उमराव सिंह मरावी, डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल, हरवीर रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, दीपक गोयल, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता समेत अन्य जन उपस्थित रहे।