शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंहनिवास गांव से हैं जहां आज धान के खेत में घुसी भैंसों को भगाने पर भैंस मालिक ने मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में मां बेटी घायल हुई है। दोनों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी सिंहनिवास की रहने वाली शिवकाली रावत पत्नी जगदीश रावत उम्र 55 साल ने बताया कि आज शनिवार को दोपहर वह अपनी बेटी रानी रावत के साथ खेत पर काम करने गई थी। गांव का बेरू उर्फ बेरा रावत अपनी भैंसों को मेरे धान के खेत में चरा रहा था। मैंने उससे भैंसों को खेत से निकालने के लिए कहा। लेकिन उसने मेरी कोई सुनवाई ना करते हुए खेर रावत ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
मुझे बचाने मेरी बेटी रानी रावत आई तो बारी ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। दोनों जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई है। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने बेरू उर्फ बेरा रावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।