SHIVPURI NEWS - अंगदान सबसे बड़ा दान, इससे नहीं है कोई नुकसान : डॉक्टर इला गुजारिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में 03 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय अंगदान दिवस के रूप में मनाया गया। नोडल ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन डॉ. सौरभ चौहान ने बताया कि इस दौरान मॉडल एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन फाईनल ईयर के एमबीबीएस छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं।

इसमें छात्र - छात्राओं ने काफी रुचि लेते हुए भाग लिया। साथ ही नाटक के माध्यम से अंगदान के महत्व को भी समझाया। छात्र छात्राओं ने आमजन में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि ने छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे को प्रेरित किया।

अंगदान जागरूकता अभियान के तहत शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया के द्वारा मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के एमबीबीएस छात्र छात्राओं के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन , नाटक की सराहना करते हुए कहा कि अंगदान सबसे बड़ा दान है इससे कोई नुकसान नहीं होता। अंगदान के महत्व एवं समाज में फैली भ्रांतिया और मिथ्या जैसी पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये गये ।

इस दौरान सी आर पी एफ कमांडेंट लतीफ खान , विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉक्टर धीरेंद्र सचान, डॉक्टर प्रीति निगोटिया, वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, चिकित्सक गण सहित नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल, आउटसोर्स स्टाफ एमबीबीएस छात्र- छात्राओं के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।