शिवपुरी। कृषि के क्षेत्र में नई-नई पद्धतियों को अपनाया जा रहा है। इसमें ड्रोन तकनीकी भी आजकल प्रचलन में आ गई है। ड्रोन के माध्यम से बीज और कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है। इससे किसानों का समय और कम लागत में बेहतर काम होता है।
शिवपुरी जिले के ग्राम ककरवाया में भी किसान द्वारा नैनो यूरिया एवं कीटनाशक का ड्रोन से छिड़काव किया गया। कृषक लक्ष्मण सिंह रावत ने सोयाबीन की फसल पर ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया एवं कीटनाशक का छिड़काव कराया जिससे कृषक को समय एवं लेबर तथा पैसे की बचत हुई। कृषक से 100 रुपए प्रति बीघा की दर से इफको कंपनी द्वारा किराया लिया गया।
कृषि विभाग के उपसंचालक यू एस तोमर ने बताया कि इस समय इफको कंपनी के पास तीन ड्रोन शिवपुरी जिले के लिए उपलब्ध है। किसान सोनू कुमार से मो. 7000895293 पर और इफ़को कंपनी के सेल्स ऑफिसर से +91 83499 93030 पर संपर्क कर छिड़काव करा सकते हैं।