SHIVPURI NEWS - पॉश कॉलोनी में खंभे के करंट से अरुण की मौत, कुएं में डूबा बालक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की कॉलोनियों के बिजली के खंभे जानलेवा हो गए है,अभी तक खंभों से चिपककर जानवरों की मरने की खबर आती थी,लेकिन शहर की विवेकानंद कॉलोनी में एक 38 साल के युवक की मौत खंभे से तेज करंट लगने से हो गई,वही अपने साथियों के साथ कुंए में नहाने गए 13 साल की बालक की मौत हो गई।

विवेकानंद कॉलोनी मे बिजली के खंभे में करंट

शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाली शहर की  विवेकानंद कॉलोनी में निवास करने वाले अरुण उम्र 38 साल पुत्र शंभू दयाल तिवारी शनिवार की सुबह करीब 7 बजे अपने घर के बाहर नाली में से कचरा हटा रहा था। उसी समय पास लगे बिजली खंभे से उसे करंट लगा और वह अचेत हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।

कुंए में डूबा 13 साल का गगन

शहर के देहात थाना क्षेत्र में बीते रोज दोस्तों के साथ कुएं पर नहाने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोशाला निवासी पवन आदिवासी ने बताया कि उसका बेटा गगन  उम्र 13 साल बीते रोज अपने कुछ दोस्तो के साथ कुएं पर नहाने के लिए गया था।

कुछ देर बाद उसके एक दोस्त ने आकर सूचना दी कि गगन कुएं में डूब गया। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे और पवन को कुएं से बाहर निकाल और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लटकते तारों से टकराया बुर्जुग,मौत

बदरवास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बराई के धुआई (टैंटाई) गांव में रहने वाला 71 वर्षीय ग्यारस कुशवाह शुक्रवार की शाम पशुओं का चारा काट कर गांठ बनाकर सिर पर रखकर घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान जिंदबाबा स्थान के पास के पास बुजुर्ग का सिर बिजली विभाग के 11 केवी के झूलते तार से टकरा गया।

जिससे उसे बिजली का तेज करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप हैं कि गांव में खंभों पर बिजली के तार झूल रहे हैं। इसकी कई शिकायत बिजली विभाग में कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उनके घर के बुजुर्ग की जान चली गई।