SHIVPURI NEWS - कैलाश रघुवंशी बने कोलारस के पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने पशु चिकित्सा विभाग के डॉ कैलाश सिंह रघुवंशी अनंतपुर वालों को कोलारस का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें 2 हफ्ते के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन कर प्रांतीय निकाय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

कैलाश रघुवंशी ने दायित्व संभालते हुए पेंशनरों के हितो मे लडाई लडते हुए कोलारस एसडीएम को सीएम के नाम  मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। कैलाश रघुवंशी ने कहा कि प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स की ज्वलंत लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने के पेंशनर्स एवं उनके परिवार में घोर असंतोष व्याप्त है आशा की जा रही थी कि विधानसभा एवं लोकसभा के निर्वाचन के पश्चात राज्य पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान कर शासन राहत प्रदान करेगा।

परन्तु ऐसा नहीं होने पर सरकार के प्रति घोर नाराजगी व्याप्त है। साथ ही पेंशनर्स निराश एवं कुण्ठा ग्रस्त हैं। अतएव माननीय महोदय से सविनय अनुरोध है कि प्रदेश के 5 लाख उपेक्षित पेंशनर्स की निम्न प्रमुख मांगों को शीघ्र निराकरण करने का कष्ट करें।

यह है पेंशनर्स की मांगे
केन्द्र सरकार एवं अन्य बहु से राज्यों के पेंशनर्स को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जा रही है, परन्तु मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत की दर महंगाई दी जा रही है। अतएव 4 प्रतिशत महंगाई राहत शीघ्र स्वीकृत की जाये। मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ की धारा 49 अविलंब समाप्त की जाए एवं केन्द्रीय तिथि से ही महंगाई राहत दी जाये।मध्यप्रदेश के पेंशनर्स के लिये आयुष्मान स्वास्थ्य योजना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाये।

वर्तमान में शासन द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात 20 प्रतिशत की दर से पेंशन में वृद्धि की जाती है परन्तु माननीय उच्च न्यायालयीन निर्णयों के अनुसार पेंशनर्स को 79 आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत का लाभ दिया जाये।

30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत होने वाले पेंशनरों को एक वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान किया जाये। इसके लिये न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करना न्यायोचित नहीं है। बिना न्यायालय के निर्णय के एक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाये। केंद्र के सामान राज्य पेंशनर्स के नियमों में अविवाहित बेटी, विधवा, परित्यक्ता बेटी को आजीवन थर्ड पार्टी परिवार पेंशन प्रदान की जाये।

छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान किया जाये। आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के समान नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान दिया जावे।समस्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश के नकदीकरण कर भुगतान किया जाये।

 प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के द्वारा दिये गये सुझाव पर माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 5 प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 15 प्रतिशत एवं 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत पेंशन दिया जाये।