शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के राई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक का एक किसी पार्टी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है,बताया जा रहा है कि शिक्षक इस पार्टी में शराब के नशे मे मस्त होकर अमिताब बनकार डांसर के साथ डांस करते हुए दिख रहे है।
जानकारी के अनुसार कोलारस के राई गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में शिक्षक विमल शर्मा बच्चों को पढ़ाने नहीं आते हैं। और स्कूल का हाल बेहाल बना हुआ हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षक नशे की हालत में एक महिला के साथ डांस पार्टी करते हुए नजर आए अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाबे आली पर ठुमके लगाते हुए नजर आए।
इससे पहले भी छप चुके है मास्टर साहब
इससे पूर्व डांसर मास्टर साहब की खबर का प्रकाशन हुआ था। जिसमें बच्चों द्वारा बताया गया था शिक्षक विमल शर्मा पढ़ाने नहीं आते हैं और वही दूसरी ओर भरे गांव में आपका क्या होगा जनाबे आली पर एक महिला के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।