शिवपुरी। खबर शिवपुरी के शिक्षा विभाग से जुड़ी है कि बलारपुर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक शिवम पुरोहित की लाश कमरे में फांसी पर लटकी मिली है। शिवम पुरोहित के पिता ने भी आत्महत्या की थी,और शिवम के छोटे भाई कुछ साल में सत्यम पुरोहित की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो चुकी है,विधि के विधान में आज मृतक शिवम पुरोहित के ताऊ का निधन दो दिन पूर्व हुआ है आज पिछोर में उनकी अस्थि संचय की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिछोर क्षेत्र के कालीपहाडी के मूल निवासी वर्तमान निवास नमो नगर शिवपुरी में निवास करने वाले सहायक शिक्षक शिवम पुरोहित उम्र 45 साल पुत्र स्व:श्री अम्बिका प्रसाद पुरोहित के ताउ का निधन बीते रोज हो गया था,शिक्षक और शिक्षक का पूरा परिवार पिछोर ही गया था।
बताया जा रहा है कि शिक्षक शिवम पुरोहित शाम को पिछोर से लौटा था,और रात लगभग 9 बजे शिक्षक के बेटे राहुल ने उसे पंखे पर लटका देखा। परिजन शिवम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
पिता ने भी की थी सुसाइड,भाई का एक्सीडेंट
बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक शिवम पुरोहित के पिता भी शासकीय शिक्षक थे उन्होंने भी सालो पूर्व आत्महत्या की थी,मृतक के छोटे भाई सत्यम पुरोहित का भी सड़क दुर्घटना में निधन हुआ था।