कोलारस। शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। कार्यालय का काम मीडिया की सुर्खियां बन रहा है,तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव की कई शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही है। इस कारण बीते रोज ग्वालियर कमिश्नर ने कोलारस तहसील पहुंचकर औक्षण निरीक्षण किया,ग्वालियर के साथ शिवपुरी एडीएम भी पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर कमिश्नर मनोज खत्री बुधवार को कोलारस तहसील पहुंचे। कमिश्नर ने राजस्व संबंधी प्रकरणों को लेकर जानकारी और बारीकी से छानबीन की। इस दौरान कुछ प्रकरणों में आदेश तो जारी हो गए, लेकिन पोर्टल पर अपलोड नहीं पाए गए। इसी तरह कुछ प्रकरणों का अमल ही नहीं किया गया। कुछ आदेश अमल हुए हैं, उनमें गलतियां पाईं गईं।
तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों नायब तहसीलदार अवकाश पर हैं। तहसील में ऑपरेटर नहीं है, इसलिए कोटवार से कंप्यूटर ऑपरेटर का काम लेना पड़ रहा है। अनुकंपा नियुक्ति पर महिला की पदस्थी है। इस वजह से तहसील के कामकाज में समस्या आती है। हालांकि तहसीलदार का कहना है कि राजस्व पखवाड़े से संबंधित अच्छा काम रहा है।