शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के परेड ग्राउंड की हैं जहां आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया सरपंचों को सम्मानित उन्हीं में से हमेशा के एक अपनी अलग पहचान बनाने वाली ग्राम पंचायत बमोरी कला का सम्मान किया गया।
पंचायत द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लगातार सम्मानित किया जा रहा है उत्कृष्ट कार्य करने में प्रमुख भूमिका सरपंच महोदया श्रीमती लक्ष्मी रमेश आदिवासी सचिव मनमोहन शर्मा सहायक सचिव नेपाल सिंह यादव की है ग्राम पंचायत द्वारा सीएम हेल्पलाइन, गौशाला,देश भक्ति आदि संबंधित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत बामोर कलां को पुनः जिले के प्रभारी मंत्री महोदय माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,श्रीमान जिलाधीश महोदय,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्रीमान जिला पंचायत सीईओ साहब आदि सभी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
इस शानदार उपलब्धि के लिए श्रीमन सीईओ साहब श्रीमान ये ई साहब श्रीमान एपीईओ साब श्रीमान aao साहब श्रीमान पी आई साब समस्त एडीओ साहब समस्त पीसीओ इंजीनियर बाबू जी समस्त सचिवों सहायक सचिवों ग्रामवासियों के सहयोग से प्राप्त हुआ।