SHIVPURI NEWS - झांसी तिराहा तुलसी नगर में मुकेश इंडस्ट्रीज के मालिक के घर में चोरी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में स्थित झांसी तिराहा तुलसी नगर में एक सूने मकान में चोरो ने ताले चटकाकर गृह प्रवेश कर लिया और सोना-चांदी सहित नकदी रुपए ले गए। बताया जा रहा है कि परिवार घर का ताला लगाकर गिरिराज जी गया था। चोर पास के लगे कैमरो में कैद हुई है,चोर संख्या में तीन बताए जा रहे है,कुल मिलाकर चोरो ने आधा घंटा इस घर मे गुजरा है और लगभग डेढ़ लाख का माल लेकर गायब हो गए।

झांसी तिराहा वाले गल्ला व्यापारी मुकेश अग्रवाल के घर चोरी

जानकारी के अनुसार तुलसी नगर पर्ल्स ऑफिस के पास रहने वाले मुकेश इंडस्ट्रीज फर्म के मालिक मुकेश अग्रवाल पुत्र श्री बाबूलाल अग्रवाल उम्र 54 साल 8 अगस्त को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर गिरिराज जी के दर्शन गए थे। मुकेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जब वह 12 अगस्त की रात एक बजे अपने परिवार के सााि घर वापस आए तो देखा की घर में चोरी हो गई।

गल्ला व्यापारी मुकेश ने बताया कि घर के आगे के मेन गेट के ताले लगे थे, लेकिन घर की शटर कैची का ताला टूटा हुआ था। चोर बाउंड्री फलांग कर घर में घुसे,कमरों के ताले टूटे हुए थे और एक कमरे में रखी लोहे की अलमारी के भी ताले टूटे थे।

लोहे की अलमारी में रखे चांदी के सिक्के, पायले दो जोडी चांदी की, चांदी के छोटी कटोरी व गिलास, सोने की दो अंगूठियां, कानों के टॉप्स और सोने के गले का हार और 40 हजार रुपये गायब थे।

चोर पडोसी के कैमरो में कैद

इस चोरी के बाद पडोसी के कैमरो ने इस चोरी को कैद किया है। घटना 8 और 9 अगस्त की रात सवा बजे की है,चोर रात सवा बजे सीधे आए और बाउंड्री फलांग कर घर में घुसे है। चारो की संख्या कैमरो में तीन दिख रही है चोर तीस मिनिट के लगभग घर मे रूके है और बड़े ही आराम से चार ताले तोडकर अपना काम करके चले गए,मामले की एफआईआर देहात थाने मे करा दी गई है।

तीन दिन तक टूटे पडे रहे ताले

चोरी परिवार के जाने वाली रात ही हो गई थी। चोर सीधे घर में घुसे थे। इस मकान को पूर्व से स्पाई चोरो ने कर लिया था। इसमें सबसे बडी हैरानी वाली बात यह है कि तीन दिन बाद जब परिवार गिरिराज जी से वापस आया तो घटना की जानकारी लगी,तीन दिन तक घर के ताले टूटे पड़े रहे है,पुलिस को भी रात्रि गश्त के दौरान ताले चटके नही दिखे वही आस पड़ोस के मकानो में रहने वाले लोगो की नजर इन टूटे तालो पर नहीं पडी।