SHIVPURI NEWS - पुजारी को सांप ने डसा,आरोपी नाग को कैद कर लिया, यहां अजगर तो मगरमच्छ निकला

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में आने वाला गांव बटका खेडी में एक सांप ने मंदिर के पुजारी को जब काट लिया जब वह राजमंदिर के पट खोल रहा था,पुजारी ने आरोपी सांप को कैद कर लिया और अस्पताल ले गया,वही शिवपुरी के विनेगा आश्रम के पास एक 9 फुट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। शिवपुरी शहर में बैंक कॉलोनी में निरीक्षण करने निकले मिस्टर मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है।

बचन गिरी उम्र 75 साल पोहरी के बटका खेड़ी का रहने वाले हैं। जो वर्षों पहले मुरैना के सबलगढ़ के जंगल में स्थित खेरा वाले मंदिर पर जाकर संत बन गए थे। उनका परिवार पोहरी के बटका खेड़ी में ही रहता है। संत बचन गिरी के नाम जमीन थी। उसी जमीन की केवायसी कराने संत अपने गांव आया हुआ था। इसी गांव के माता मंदिर की पूजा संत के बेटे राजू और वीरेंद्र राजावत करते हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह के समय बचन गिरी मंदिर में माता की पूजा करने गए जैसे ही मंदिर के पट खोले वैसे ही मंदिर में पहले से उपस्थित सांप ने वचनगिरी को डस लिया। बताया जा रहा है कि इस सांप के डसने की जानकारी महंत ने अपने परिजनों को दी,तत्काल मंहत को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में लेकर आए।

बताया जा रहा है कि मंहत के बेटे ने सांप को पकड कर एक डिब्बे में कैद कर लिया और अस्पताल ले आया,महंत के बेटे ने बताया कि इस सांप ने उसके पिता का डसा है,इसलिए इसको कैद करते हुए यहां लाया है जिससे पिता के सही इलाज में आसानी हो,बताया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय में उपचारत मंहत की हालत खतरे से बहार है।

विनेगा में 9 फुट लंबा अजगर

शिवपुरी से 8 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध विनेगा आश्रम के पास बीते रोज एक अजगर जंगल से निकल कर आश्रम के पास दिखाई दिया। मामले की सूचना वन विभाग के रेस्क्यू टीम को दी गई। वन विभाग की टीम ने इस अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड दिया।

बैंक कॉलोनी का निरीक्षण करने आए मि मगरमच्छ पकड़े गए

शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश के कारण नालो में रफ्तार से पानी बह रहा है इस कारण मगरमच्छ नाले के रास्ते होते हुए कॉलोनियों में निकल रहे है। शिवपुरी शहर के मध्य में स्थित बैंक कॉलोनी में नाले के रास्ते आ गया। लोगो ने इस मगरमच्छ को देखा तो वन विभाग को सूचित किया। बताया जा रहा है कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने इस मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और अपने साथ पकड़ कर ले गए।