शिवपुरी। खबर खनियाधाना तहसील से मिल रही है जहां कल खनियाधाना के थाना प्रभारी ने नगर में दौड़ रही आपत्तीजनक पटाखे फोड़ साइलेंसर वाली बुलेट पर कार्यवाही कर बुलेट का साइलेंसर निकलवा कर चालन कर कार्यवाही की तथा कहा कि कोई भी बुलेट चालक बुलेट से नगर में पटाखे फोड़ता है तो उस पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी और किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना नगर में करीब 8 से 10 बुलेट सरपट दौड़ रही है और गली-मोहल्लों में जाकर बुलेट से पटाखे फोड़ कर ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर एक्शन लेते हुए।
खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने कल एक पटाखे फोड़ बुलेट Mp33mr2886 जप्त कि तथा बुलेट का साइलेंसर निकलवा कर चालानी कार्यवाही कि तथा कहा कि अगर आगे से कोई भी व्यक्ति ऐसी बुलेट लेकर नगर में पटाखे फोड़ता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।