SHIVPURI NEWS - स्कूलों का कृष्ण जन्माष्टमी अवकाश रद्द, बच्चे बैग फ्री होकर स्कूल जाऐगें

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिनांक 26 अगस्त सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है परंतु मध्य प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में यह आदेश प्रभावी नहीं होगा, क्योंकि लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा दिनांक 26 अगस्त सोमवार को सरकारी स्कूल खोलने और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार का आदेश मानें या DPI का?

मध्य प्रदेश के समस्त प्राइवेट स्कूल संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों के सामने बड़ी समस्या आकर खड़ी हो गई है। सरकार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी है। रिकॉर्ड में यह दिन अवकाश में दर्ज किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक में जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं परंतु सरकार के सार्वजनिक अवकाश वाले आदेश को रद्द नहीं किया है। कन्फ्यूजन यह है कि दोनों आदेशों का पालन कैसे किया जाए। एक तरफ छुट्टी मनाएं और दूसरी तरफ कार्यक्रम भी हो जाए।

शिवपुरी में यह होगा कार्यक्रम 

भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शासकीय / अशासकीय स्कूल/कॉलेज में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो / कथानकों/ आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने हेतु समुचित कार्यवाही की जावे। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों/महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं, योग आदि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे,कुल मिलाकर स्कूलों में भगवान की श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा और बच्चे बैग फ्री होकर स्कूल जाऐगें। शिवपुरी के कई प्राइवेट स्कूलों में जन्माष्टमी के कार्यक्रम शनिवार को आयोजित करा लिए गए है।