बमौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बमोरी कला थाना सीमा में आने वाले गांव दिदावली गांव की नहर में एक चार-पांच माह का भ्रूण बहता मिला है। गांव के चौकीदार सतेंद्र वंशकार ने इसकी सूचना बामौरकला थाना पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए भ्रूण का पीएम कराते हुए उसे दफनाने की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार दिदावली गांव की नहर में एक भ्रूण गांव के लोगों को पानी में बहते दिखा। गांव के चौकीदार सतेंद्र वंशकार ने इस मामले की सूचना बामौरकला थाने में दी,चौकीदार की इस सूचना पर थाने में पदस्थ एसआई दिनेश पांडे मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाते हुए भ्रूण को पीएम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि यह भ्रूण चार से पांच माह के बीच का है। किसी किसी कुंवारी कन्या या उसके परिजनो ने इस अनचाहे गर्भ को नहर किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया होगा और लगातार बारिश के कारण गड्ढे में दफना यह भ्रूण निकलकर नहर के पानी में आ गया और नहर में बहने लगा होगा।