शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि में सब्जी बेचकर अपना व अपने बच्चों का गुजारा कर रही हूं। महिला ने बताया कि गांव का युवक मेरे साथ 3 महिने से छेड़छाड़ कर रहा हैं जब में इस संबंध में बामौरकला थाने शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने चोटी पकड़कर मेरी साथ मारपीट की।
जानकारी के अनुसार ग्राम बामौर कलां की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि पुष्पेंद्र लोधी निवासी पिपरा कोटा ने मेरे साथ छेड़छाड़ की थी करीब 1 साल से ज्यादा हो गया हैं वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं जब मैं इस संबंध में बामौकला थाना प्रभारी नीतू धाकड़ के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उन्होंने मेरी शिकायत दर्ज नहीं की।
मुझे थाने के चक्कर लगाते लगाते 4 से 5 दिन हो गये तो पुलिस ने कहा कि तू रोज-रोज यहां आ जाती हैं और मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट कर दी। और मुझे झूठ केस में फंसाना चाहते हैं। मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं मैं बहुत परेशान हूं मैं न्याय चाहती हूं।