पिछोर। जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की टीम ने एक बालक को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराकर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की टीम द्वारा शुक्रवार को शिवपुरी जिले के बामौरकलां स्थित जैन पथ होटल फैमिली रेस्टोरेंट पर निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक बाल श्रमिक काम करते मिला। टीम ने नियोजक के विरुद्ध बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986, और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया एवं बच्चे को बंधुआ मजदूरी से बालश्रम से विमुक्त कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। विमुक्त कराए गए बालक से रेस्टोरेंट में सर्विस करने, प्लेट साफ करने एवं साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा था।
जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की टीम में तहसीलदार रामनरेश सिंह आर्य, थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकर, महिला एवं बाल विकास से संरक्षण अधिकारी अरविंद तिवारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई से एएसआई ओमप्रकाश राठौर, विपिन रघुवंशी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।