शिवपुरी। शिवपुरी जिला सहित अन्य जिलों में हिंदू देवी-देवताओं ने नाम से बीड़ी का व्यापार तेजी से फल फूल रहा हैं। इस व्यापार को करने वाले लोग साजिशन हिंदू देवी देवताओं का बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। इससे आहत होकर इसकी शिकायत आज यानी रविवार को हिंदू संगठनों ने कोतवाली में दर्ज कराकर हिंदू देवी-देवताओं के नाम से नशे की सामग्री बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद पुरी ने बताया कि शिवपुरी जिले, अन्य जिला और ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में हिंदू धर्म के भगवान के नाम से जिसमें स्पेशल सीता बीड़ी और स्पेशल कान्हा बीड़ी बनवा कर बिकवाई जा रही है। इनमें सीता माता, कान्हा जी तस्वीर छपवाएं गई हैं। इस प्रकार भगवानों के नाम पर बीडी विक्रय करने वाले मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाना आवश्यक हैं।
विनोद पुरी ने कहा इस प्रकार से भगवानों के नाम का दुरुपयोग करने से हिन्दू धर्म के समुदाय के व्यक्तियों को काफी ठेस पहुंची है और मानसिक रूप से परेशान बने हुए है जिससे सभी में काफी रोष व्याप्त हैं। इसलिए उक्त कंपनी के संचालक के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाना व हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के नाम हटवाए जाना आवश्यक हैं। बता दें कि हिन्दू संगठनों ने स्पेशल सीता बीडी एवं कान्हा बीड़ी बनाने वाले इम्तियाज अंसारी राज ट्रेडर्स कम्पनी श्योपुर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की हैं।