SHIVPURI NEWS - मेट्रो न्यूरो एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट का नि:शुल्क शिविर सुखदेव हॉस्पिटल में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध सुखदेव हॉस्पिटल में मेट्रो न्यूरो एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट का नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहेगा। इस शिविर में ग्वालियर के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आ रहे है यह मरीजो को नि:शुल्क परामर्श देगें

सुखदेव हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर यशदेव गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इस शिविर में रीढ़ की हड्डी,कमर दर्द,स्लिप डिस्क,साइटिका,लकवा हड्डी जोड़ रोग के निवारण हेतु देश के मशहूर गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर आ रही है जो इन रोगों से संबंधित मरीजों को नि:परामर्श प्रदान करेगें।

डॉ यशदेव गौतम ने बताया इस शिविर में डॉ संतोष त्रिपाठी  DM (AIIMS), FIPP (USA), FABMISS (USA) FELLOWSHIP, डॉ राजा यादव Gold Medalist' MBBS MS ORTHO यह डॉक्टर Trauma, joint replacement , Arthroscopic sports surgeon के विशेषज्ञ है। डॉ सुशील राठोर MPT Neuro Physiotherapy इस कैंप में इस शिविर में पधारे मरीजो की जांच कर नि:शुल्क परामर्श देगें।

इन सभी रोगों से संबंधित मरीज से निवेदन है कि यह शिविर सुखदेव हॉस्पिटल बुद्ध विहार कॉलोनी नाई की बगिया में सुबह 10 से शुरू हो जाएगा इसलिए अपना स्थान सुरक्षित कराने के लिए मोबाइल नंबर 7389002743.7987480146 पर संपर्क करे।