शिवपुरी। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की हड़ताल के तीसरे दिन गुरुवार को शिवपुरी शहर का बाजार अब गंदा नजर आने लगा। एक तरफ जहां शहर का बाजार एवं कॉलोनी-मोहल्ले में गंदगी के ढेर लगने लगे, वहीं हड़ताली सफाईकर्मी आज देर दोपहर तक नपा परिसर में इकट्ठे रहे। देर दोपहर इन कर्मचारियों ने हाथ में झाडू लेकर माधव चौक से आक्रोश रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी भी की। उधर नपा सीएमओ का कहना है कि हड़ताल खत्म कराए जाने के लिए बातचीत चल रही है।
बरसों से शहर में झाडू लगाकर साफ-सफाई करने वाले नगर पालिका में पदस्थ सफाई कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते बीते 30 जुलाई को काम बंद हड़ताल शुरू कर दी थी। पहले दिन तो नपा के जिम्मेदारों ने यह माना ही नहीं कि सफाईकर्मी हड़ताल पर गए है, जबकि वो एक दिन पहले नपा में ज्ञापन देकर सूचना दे चुके थे। हड़ताल के पहले दिन सफाईकर्मियों ने नपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर शहरी विकास अभिकरण में नियमितीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा।
शहर में नजर आने लगी चौतरफा गंदगी
शहर को साफ-सुथरा रखने में सफाईकर्मियों की अहम भूमिका होती है। उनके हड़ताल पर जाने के तीसरे दिन आज बाजार में जगह- जगह गंदगी के ढेर नजर आने लगे। शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड पर दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे झाड़ू लगाकर कचरा वहीं साइड में कर दिया, जिसके चलते पूरा बाजार ही कचरे में तब्दील नजर आने लगा। यही स्थिति अस्पताल चौराहे से लेकर शिवपुरी बस स्टैंड एवं बाजार के अन्य दूसरे हिस्सों में भी इसी तरह की गंदगी नजर आई। बरसात में यह गंदगी सड़ांध मारती है, जो लोगों के लिए परेशानी बन रही है।
इनका कहना है
सफाईकर्मियों के नेताओं से बातचीत चल रही है तथा उनकी मांग को पूरा करने के साथ ही काम बंद हड़ताल जल्द खत्म हो, यह हम प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकल आएगा, तथा हड़ताल खत्म होगी।
डॉ. केएस सगर, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी