SHIVPURI NEWS - बोर्ड परीक्षा में बिगडे रिजल्ट वाले स्कूलों के प्राचार्यों की कार्यशाला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित विगत शैक्षणिक वर्ष की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम कम रहने वाले स्कूलों पर विभाग का फोकस बना हुआ है। इसी क्रम में 10वी में ग्रामीण क्षेत्र के 40 फीसदी एवं शहरी क्षेत्र के 60 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकासखण्डवार होने जा रहा है।

कार्यशाला के माध्यम से इन स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और बेहतर परिणाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा व सुझाव दिए जाएंगे।

एपीसी आरएमएसए सुनील चौरसिया व सहायक सांख्यिकीय अधिकारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रथम चरण में 22 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से शहर के फिजिकल कॉलेज में कम रिजल्ट वाले शिवपुरी 15 व पोहरी के 29 कुल 44 स्कूलों के प्राचार्यों की कार्यशाला आयोजित होगी जबकि इसी दिन दोपहर 2 बजे की पाली में मॉडल उमावि कोलारस में कोलारस के 5 व बदरवास के 19 सहित 24 स्कूलों के प्राचार्य शामिल होंगे।

जबकि 24 अगस्त को सुबह 10.30 बजे सीएम राइज करैरा में करैरा के 10 व नरवर के 17 सहित कुल 27 स्कूलों की कार्यशाला होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे मॉडल उमावि पिछोर में पिछोर के 20 व खनियाधाना के 22 सहित 42 स्कूलों के प्राचार्यों की कार्यशाला आयोजित होगी। कार्यशाला सहभागी के रूप में उच्च माध्यमिक शिक्षक सुदर्शन गुप्ता व वरिष्ठ अध्यापक अनूप सिंह परिहार मौजूद रहेंगे।  

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने संबंधित प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यशाला में प्रतिनिधि मान्य नहीं होगा तथा सभी प्राचार्य निर्धारित समय पर आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित हों। डीईओ ने कहा है कि 10 वी में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के विषयवार नाम, मोबाइल नंबर सहित सूची व परिणाम वृद्धि हेतु प्राचार्य द्वारा बनाई गई कार्ययोजना भी लेकर उपस्थित हों।