SHIVPURI NEWS - श्रीकृष्ण मंदिर समिति की युवा टीम पहुंच रही हैं गांव-गांव, जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हैं हमारे शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे देश में बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और बहुत से भक्त पूरे दिन व्रत रखकर रात के 12 बजे अपना व्रत तोड़ते हैं। तो इस बार भी हमारे शहर शिवपुरी में अभी से कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां बड़े ही जोरो सोरो से होने लगी हैं।

उसी क्रम में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली से आकर्षक झांकियों के साथ 25 अगस्त को निकलेंगी। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण मंदिर समिति के युवा टीम के सदस्य किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमन यादव ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि समिति के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया जायेगा।

जिसके लिए एक टीका गठन किया गया हैं जो कि तन्मयता के साथ पूरी तैयारी में जुट हुई है युवा टीम गाड़ियों के काफिले के साथ प्रतिदिन हर घर, हर गांव में अंतिम छोर तक पहुंच रही हैं। इस उत्सव को लेकर युवा टीम काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं शोभा यात्रा मानस भवन से बीच बाजार में से होते हुए झांसी चौराहा पुरानी शिवपुरी अहीर मोहल्ले के कृष्ण मंदिर पर समापन होगी।

इसलिए आप सभी से निवेदन हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस शोभा यात्रा का सफल बनाए।