करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के ग्राम थनरा से हैं जहां ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को पटवारी ने अभी तक उनके बैंक खातों में राहत राशि का भुगतान नहीं किया हैं जबकि छत माह बीत चुके हैं,लेकिन राशि अभी तक नहीं आई हैं जिससे किसान काफी परेशान बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम थनरा तहसील करैरा के किसानों ने बताया कि हमारे गांव का पटवारी ब्रजेश यादव ने हमें अभी तक ओलावृष्टि से प्रभावित राशि का भुगतान नहीं किया हैं किसानों ने बताया कि छह माह व्यतीत हो चुके हैं ।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2-3 मार्च 2024 को हुई ओलावृष्टि तत्काल पीड़ित किसानों के लिए 148 करोड़ रूपये की राहत राशि जारी कर, पीड़ित किसानों के लिए त्वरित भुगतान के निर्देश दिए थे। किन्तु ग्राम थनरा पटवारी द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना की जा रही है।
इनका कहना हैं
इस संबंध में जब दिनारा के नायब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि में मामले की जांच करवाता हूं।अशोक श्रीवास्तव - नायब तहसीलदार वृत दिनारा तहसील करैरा