SHIVPURI NEWS - नेताओं की दम पर भू माफियाओं की दबंगई, रोक रखा हैं आम रास्ता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नरवर तहसील अंतर्गत सीहोर ग्राम में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 4232, 4241 जिसमें पहाड़ है और सर्वे नंबर 4244 पर आम रास्ता खसरे में अंकित है तीनों शासकीय नंबरों पर दबंग भूमाफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर से जुताई कर ग्रामीणों के आने जाने का आम रास्ता बंद करने का मामला सामने आया है।

सीहोर पंचायत के पास पहाड़ीपुरा में रहने वाले ग्रामीण जन किसान पिछले कई वर्षों से निवास कर शासकीय भूमि में बने आम रास्ते का आने जाने के लिए इस्तेमाल करते थे वहीं मौजूद शासकीय भूमि पर अपने पशुओं को भोजन के लिए चराते थे लेकिन आज यहां दबंग भू माफिया के द्वारा ट्रैक्टर से जुताई करके शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा तो किया ही है साथ ही ग्रामीणों के आने-जाने वाला आम रास्ता भी बंद कर दिया है।

किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए बाहर जाने में भी असमर्थ बने हुए हैं पीड़ित ग्रामीणों ने आम रास्ता खुलवाने के नरवर तहसीलदार करैरा एसडीएम से शिकायत कर बंद रास्ते को चालू करने की गुहार लगाई है। इस रास्ते को लेकर को विवाद की स्थिति बनी रहती है ग्रामीणों ने बताया नरवर तहसीलदार के द्वारा मौके पर जांच के लिए भेजे गए जांच दल को भी दबंगों के द्वारा लाठी डंडे का सहारा लेकर डरा धमकाकर मौके से भगा दिया। ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।

रामवीर गुर्जर ने बताया कि भूमाफियाओं ने हमें इतना परेशान करके रखा हैं कि हमें दूध बेचने, मवेशियों को वहां से निकालने पर खेती करने जाते हैं तो भूमाफिया हमारे आगे आकर खड़े हो जाते हैं क्योंकि वहां आम रास्ते को जोतकर रखा हैं जिससे निकलने में हमें परेशानी आ रही हैं। जिससे हमारे बच्चे पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं इसके साथ ही अगर हम कुछ कहते हें तो वह लड़ने को उतारू हो जाते हैं। और अगर हम कहीं भी शिकायत कर दे तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आते हैं और उनके डर के कारण भाग जाते हैं। तथा वह लोग नेताओं के पास जाते हैं जिससे हमारी सुनवाई नहीं हो रही हैं।