शिवपुरी। आरटीसी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे 1316 सिपाही/जीडी(रिक्रूट) की पासिंग आउट परेड का आयोजन आज आईटीबीपी के सहायक महानिदेशक पश्चिमी कमान मुख्यालय संजीव रैना के विशेष आतिथ्य एवं आरटीसी करैरा के उप महानिरीक्षक मनीष कटारिया के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में किया गया।
इस दौरान 1316 सिपाही/जीडी(रिक्रूट) को द्वितीय कमान अमूल्य कुमार द्वारा राष्ट्रीय झंडे तथा बल के झंडे के तले सच्ची श्रद्धा , शौर्य, दृढ़ता एवं कर्मनिष्ठा से देश सेवा करने की शपथ दिलवाई। परेड द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडीजी संजीव रैना, पश्चिमी कमान मुख्यालय को सलामी दी तथा उसके उपरांत उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
उप महानिरीक्षक मनीष कटारिया द्वारा बताया गया कि इन रिक्रूटों का प्रशिक्षण 10 अक्टूबर 2023 को आरम्भ हुआ था। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की कर्त्तव्य परायणता व उत्तम परीक्षण की कला को मध्यनजर रखते हुए यहां इन नव आरक्षकों को 45 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, कवायाद, शस्त्र प्रचालन, निशानेबाजी, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, परम्परागत युद्ध शैली, मैप रीडिंग, फील्ड इंजीनियरिंग, चट्टान आरोहण, जूडो कराते, आंतरिक सुरक्षा, काउंटर इंसरजेंसी एवं कम्प्यूटर में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ तनाव प्रबंधन में पारंगत कर बल की प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करने हेतु इन्हे मानसिक रूप से भी तैयार किया गया है। इन नवआरक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से IED, Survival तथा तैराकी का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है, ताकि आने वाले हिमवीर किसी भी आपदा में स्थानीय नागरिकों को किसी अनहोनी से बचा सकते है तथा नक्स्लवाद प्रभावित ईलाके में नक्सलवाद के खिलाफ बिना किसी नुक्सान के लडाई लड़ सकें।
अपने संक्षिप्त अभिभाषण में मुख्य अतिथि संजीव रैना, अपर महानिदेशक, पश्चिमी कमांड मुख्यालय ने जीवन के नए पायदान पर पदार्पण करने जा रहे इन सभी नवआरक्षकों को शुभकामनाएं दी तथा परेड द्वारा किए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें शाबाशी भी दी। उनके द्वारा संस्थान प्रमुख मनीष कटारिया की प्रशिक्षण को बहुत ही अच्छे तथा चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करवाने पर भूरी-भूरी प्रशंसा की, इसके साथ ही दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह को पूर्ण करवाने हेतु प्रशिक्षक व प्रबंधक स्टाफ की भी प्रशंसा की।
1325 रिक्रूटों में 45 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के दौरान सिपाही/जीडी बितरा घण्टा साईराज ने सपोर्टस में, सिपाही/जीडी भरत भूषण ने फायरिंग में, सिपाही/जीडी जतिन चंद ने फिजिकल ट्रेनिंग में, सिपाही/जीडी दीपांशु कार्की ने ड्रील में, सिपाही/जीडी मोहम्मद असलम मीर ने हथियार प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संपूर्ण प्रशिक्षण के दौरान सिपाही/जीडी करण सिंह अधिकारी सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु घोषित हुए है। इन सभी पुरस्कार विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।