कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के राजनीतिक रूप से शक्तिशाली ग्राम पंचायत खतौरा में मीटरो पर सर्विस क्रमांक डालने गए बिजली कंपनी के जेई पर ओझा परिवार ने डंडों से हमला करते हुए मारपीट कर दी। मीटर चेकिंग करने से पिता-पुत्र नाराज हो गए थे। इंदार थाना पुलिस ने पिता व दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
बिजली कंपनी खतौरा के जेई राहुल गौतम (35) पुत्र नाथूराम गौतम निवासी खनियाधाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। JE का कहना है कि 2 अगस्त को सहायक राजस्व अधिकारी भूपेंद्र मुवेल, मीटर रीडर उमेश लोधी, केपीओ सोनू प्रजापति व वाहन चालक आनंद यादव के साथ खतौरा में मीटरों पर सर्विस क्रमांक डालने गए थे।
शुक्रवार की सुबह 11:50 बजे इंदार रोड खतौरा में प्रकाश चंद ओझा के घर के बाहर पहुंचे। प्रकाश चंद ओझा व उसके बेटे अनिल ओझा व अमन ओझा भी थे। मैंने भूपेन्द्र मुवेल, उमेश लोधी एवं सोनू प्रजापति को मीटर पर सर्विस क्रमांक डालने के लिए कहा तो प्रकाश चंद ओझा ने कहा कि आप भी गाड़ी से उतरकर मेरा मीटर चेक कर लो।
जैसे ही मैं गाड़ी से उतरा तो प्रकाशचंद ओझा एवं उसके दोनों बेटे अनिल व अमन गालियां देने लगे। गालियां देने से रोका तो प्रकाश ने कमर में डंडा मारा। बचने के लिए भागा तो अमन ने पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया। अमन व अनिल ने डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 121(1), 221, 296, 351(3), 3(5) एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) व्हीए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।