शिवपुरी। विगत चौबीस वर्षों से शिक्षा के माध्यम से लगातार उत्कृष्ट सेवा करने वाले संस्थान रेडिएन्ट की ख्याति अब प्रदेश स्तर पर भी पहुँच चुकी है। रेडिएन्ट ग्रुप के संचालक गण डाँ. खुशी खान एवं शाहिद खान ने शिक्षा के माध्यम से सक्षम,सबल,आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए कृत संकल्पित रहकर दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिएंट आई.टी.आई कॉलेज की स्थापना की है।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक्सीलेंस अवार्ड रेडिएन्ट एवं दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी के संचालक डाँ. खुशी खान एवं शाहिद खान को भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में म.प्र. शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा प्रदान किया गया। रेडिएन्ट व दून पब्लिक स्कूल के शिक्षण-प्रशिक्षण संबधी श्रेष्ठ सेवाओं के लिए माननीय मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने शुभकामनाएं दी।
रेडिएन्ट एवं दून स्कूल के संचालक गण डा. खुशी खान शाहिद खान ने अपने ग्रुप के स्टाफ के साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं, अभिभावकगण व जिले के नागरिकों का आभार जताया है कि इन सभी के संयुक्त प्रयासों से ही हम श्रेष्ठ सेवा करने में सफल रहें।