शिवपुरी। पिछोर श्रावण मेला लगाने के लिए सीएमओ ने डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा प्रसार समिति को अनुमति जारी की तो नगर परिषद अध्यक्ष कविता विकास पाठक ने हाईकोर्ट ग्वालियर में रिट पिटीशन जारी कर दी। मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने अब 9 जुलाई को परिषद की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।
परिषद में पास प्रस्ताव के आधार पर ही श्रावण मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद पिछोर सीएमओ आनंद शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट में कई बिन्दुओं पर बहस हुई। श्रावण मेला स्टेडियम में लगाने पर कोर्ट को अवगत कराया कि नगरीय क्षेत्र छोटा होने से छत्रसाल स्टेडियम में खेल के अलावा अन्य कार्यक्रम किए जा सकते हैं।
मेले खर्च के संबंध में सीएमओ ने बताया कि पिछली बार 10 लाख रु. खर्च हुए थे जबकि 1 लाख रु. की आय हुई। इस तरह 9 लाख रु. का नुकसान उठाना पड़ा। इस बार समिति मेला अपने व्यय पर लगा रही है जिसमें नगर परिषद को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
हाईकोर्ट ने परिषद की बैठक आयोजित कर सहमति पर श्रावण मेला लगाने के निर्देश दिए। अब 9 अगस्त को परिषद की बैठक बुलाई जा रही है। अब देखना है कि श्रावण मेले को लेकर कितने पार्षद सहमत और कितने असहमत होंगे, यह बैठक के बाद सामने आएगा।