शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक विवाहिता अपने मायके वालों से साथ शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे पति व जेठ और सभी ससुरालियों ने मेरे साथ मारपीट की हैं। बताया जा रहा है कि विवाहिता से ससुराली अवैध रुपयों की मांग करते हैं और इसके साथ ही विवाहिता का जेठ उसके साथ गलत संबंध बनाने की कोशिश करते हैं तथा जेठ ने विवाहिता के साथ 2 साल छेड़छाड़ भी की हैं।
जानकारी के अनुसार बिन्द्रा जाटव पुत्री भूरा जाटव निवासी ग्राम भावखेडी थाना सिरसोद ने बताया कि आज से 7 से 8 साल पहले मेरी शादी मानसिंह जाटव पुत्र स्व.सीताराम जाटव ग्राम नौहरी शिवपुरी से हुई थी। जिसके बाद मेरे यहां दो बच्चे हुए। शादी के बाद से मेरा पति मानसिंह जाटव एवं ससुराल पक्ष से सास राजो जाटव, जेठ हरीसिंह जाटव, जेठानी शारदा, नंद आरती व नंदेउ मनीष जाटव निवासी कानाखेडी एवं नंद पूजा निवासी हाजीखेडी आदि लोगों द्वारा मुझ को काफी समय से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान प्रताड़ित कर अवैध रूप से रुपयों की मांग की जा रही है।
जिसके संबंध में मेरे माता पिता व परिवार वालो द्वारा उक्त पति एवं ससुराल पक्ष को कईयो बार समझाइश दी गई लेकिन उनकी कोई समझ में नही आ रहा हैं ओर मेरे साथ लगातार अन्याय, अत्याचार करते चले आ रहे हैं।
मेरे जेठ ने मेरे पति को अपने संरक्षण में कर लिया है, और उसकी संपूर्ण चल अचल संपत्ति को अपने नाम से करा ली हैं और जेठ मेरे साथ छेडछाड कर जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास कर चुका है जिसमें मैने पति से कहा तो पति कहता है कि तू शांत रहा कर जब मैंने इसका विरोध किया तो जेठ मेरे पति से मेरी मारपीट करवाता है और मुझे व मेरे परिवार वालो को जान से मरवाने की धमकी देता हैं।
26 जुलाई 2024 को मेरे ससुरालियों ने मेरे साथ मारपीट की हैं। और मेरे साथ जबरदस्ती कर जहर पिलाकर मारना चाह रहे थे यह पूरी बात मैंने अपने मायके वालों को बताई, फिर मेरे मां बाप नौहरी पहुंचे और वहां से मुझे व मरे बच्चों सहित लिवाकर आये और ससुरालियों ने हमारा पीछा किया, तो मेरे भाई व विन्द्रा, पिता को नया बस स्टेण्ड शिवपुरी पर मेरे नंदेउ मनीष व जेठ हरीसिंह व पति मानसिंह को पकड लिया और उनके साथ मारपीट कर भाई की मोबाईल से वीडियो बनाकर 70 हजार रूपये देने के लिये कहा गया। तथा ससुरालियों ने हमारे विरूद्ध गलत तथ्यों के आधार पर पुलिस कोतवाली शिवपरी व अन्य जगह रिपोर्ट कर दी हैं।
घटना 28 जुलाई 2024 को रात 2 बजे की है मैं अपने मायके भावखेडी में उक्त लोग ट्रेक्टर टॉली से लाठी डंडे लेकर आये और हमारे किवाड़ तोड दिये और मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने का प्रयास किया। जिसके फोटो हमारे पास मौजूद है। इसके बाद हमने 100 डायल पुलिस को सूचना दी तब पुलिस हमें थाने पर ले गई और वहां पर उक्त आरोपी गणों को पकडकर लाये जिसमें दोनो पक्षकारो के विरूद्ध पुलिस थाना सिरसोद में धारा 151 शांति भंग का केस कायम कर दिया गया था।
इतना सब कुछ होने के बाद भी मेरे ससुराल वाले मुझे व मरे मायके वालों को जान से मारने की व झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है जिससे मेरे मायके वालों को जानमाल का खतरा पैदा हो गया है, उक्त लोग हमारे साथ कभी भी कोई घटना घटित कर सकते है या करवा सकते है या किसी झूठे केस में फंसा सकते है, इसलिए उक्त लोगों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाना आवश्यक है।