SHIVPURI NEWS - शिक्षक पति ने पब्लिक के सामने पत्नी की मारपीट की, गिरफ्तारी नही

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस कोर्ट परिसर में एक पति ने  पत्नी की मारपीट कर दी थी,इस मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी,पीडिता की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने शिक्षक पति पर मामला दर्ज कर लिया था लेकिन अभी पति की गिरफ्तारी नही होने के कारण महिला आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ के साथ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार ग्राम कूढा राई थाना तेंदुआ तहसील कोलारस की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि मेरे पति अविनाश, सास कुसुम, ससुर एवं हर्षवर्धन द्वारा मेरे साथ ने सरेआम बदरवास कोर्ट के सामने मुझपर हथियारों से प्राणघातक बार किया गया था।

विवाहिता ने बताया कि मेरी शादी 2011 में ग्राम गूंगरीपूरा थाना सिरसौद के साथ हुई थी। जिसके बाद मेरे यहां तीन बच्चे हुए,शादी के 2 साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा और मेरे पति ने मुझे अच्छे से रखा,लेकिन उसके बाद ही मेरे पति व सभी ससुराली मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। कहने लगे कि तेरे बाप ने बौद्ध धर्म से शादी की हैं हमें कुछ भी दहेज नहीं दिया।

तथा मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद मैंने एक कोर्ट में भरण-पोषण हेतु केस कर दिया। जिसके बाद मेरा पति मुझपर दबाव बनाने लगा कि तू केस वापस ले ले, मैंने मना किया तो मेरे पति व ससुरालियों ने 3 जुलाई 2024 को जैसे ही मैं कोलारस न्यायालय परिसर से बाहर निकले वैसे ही मेरे पिता लालाराम व सभाई राजू जाटव के साथ मारपीट कर दी, साथ ही मेरी भी बेरहमी से मारपीट की थी।

साथ ही मारपीट का यह दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। उसके बाद हम सभी कोलारस थाने शिकायत करने पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई, आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

महिला ने बताया कि मेरा पति सरकारी टीचर हैं,खुलेआम घूम रहे है और मेरे मायके में मेरे माता—पिता को आकर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।