SHIVPURI NEWS - शिक्षक अपनी योग्यता का लाभ समाज में मिलाने का काम करे, डीपीसी

Bhopal Samachar

खनियाधाना। विकासखंड खनियाधाना में"शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आधारभूत  प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में शिवपुरी डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने शिक्षकों  को संबोधित किया उन्होंने शिक्षकों को एफ एल एन ट्रेनिंग के माध्यम से अपने आप को प्रशिक्षित करने और योग्यता का लाभ समाज में मिलने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आपकी प्रतिभा को उजागर करते रहिए आपकी एक प्रतिभा ही आपकी जिंदगी को सफल बनाने के लिए पर्याप्त होती है। मैं भी एक शिक्षक हूं और हम शिक्षकों का दायित्व सकारात्मक ऊर्जा देने का प्रयास समाज को होना चाहिए बही खनियाधाना बीआरसी और उनकी टीम द्वारा लगातार सामुदायिक से सहभागिता के क्रम में कार्य किया जा रहा है जिसके कुछ अच्छे उदाहरण सामने आए हैं उन्होंने शिक्षकों को समाज में पथ प्रदर्शक बताया और कहा कि शिक्षक के दायित्वों का बहुत ही महत्व है।

एफ एल एन की जिला कोऑर्डिनेटर कुमारी रितिका ने ट्रेनिंग के बारे में अनेक सवाल जवाब किए एवं शिक्षकों द्वारा लिए दी जा रहे प्रशिक्षण की बारीकियां को समझा। गौरतलब है कि खनियाधाना में पांच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण रिप्रेशन 3 इन दिनों तक चला  जिसमें तीन कक्षा में 120 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं ,जिन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में सत्येंद्र जैन संदीप श्रीवास्तव श्रीकांत पाराशर जितेंद्र दीवान यासीन कुरेशी बृजेश शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।