SHIVPURI NEWS - बेटी ने लवमैरिज कर ली, पिता ओर भाई ने मिलकर कर दी मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। इंदार थाना अंतर्गत ग्राम कुसुअन में एक युवती के साथ उसके पिता व भाई ने निर्मम मारपीट कर दी। मारपीट का कारण युवती द्वारा प्रेम विवाह किया जाना बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कुसुअन निवासी जगदीश जाटव की 23 वर्षीय बेटी निशा जाटव ग्वालियर में नर्सिंग कर रही है। वहां उसकी पहचान हरिओम शर्मा नामक युवक से हो गई। निशा ने हरिओम शर्मा से प्रेम विवाह कर लिया और वह महलगांव मस्जिद के पास किराए का कमरा लेकर रहने लगे।

इसी क्रम में जब घर वालों ने उसे गांव बुलाया तो वह लौट कर गांव आ गई। वहां निशा जाटव के पिता जगदीश जाटव व भाई दशरथ जाटव ने उसे गालियां देते हुए मारते पीटते हुए कहा कि उसने शादी क्यों की। जब निशा ने उन्हें बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह हरिअप्रेम के साथ ही रहेगी तो उसके पिता व भाई ने उसकी मारपीट कर दी।

पीड़िता के अनुसार इसके बाद उसके पिता उसे आनंदपुर ट्रस्ट  अस्पताल में भर्ती करा कर चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपिता पिता-पुत्र के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।