SHIVPURI NEWS - समोहा के स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला निकला झूठा, थाने में शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को नरवर विकासखण्ड के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय समोहा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर सोशल साइड पर वायरल वीडियो का सच और षड्यंत्र विभागीय जांच में खुलकर सामने आ गया है। जहां वायरल वीडियो में स्कूल में इमारत की खिड़की पर राष्ट्रीय ध्वज आपत्तिजनक स्थिति में झुका हुआ दिखाया गया और स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र लाक्षाकार व स्टाफ की लापरवाही दर्शाई गई, वहीं इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नरवर बीईओ से मामले की जांच कराई तो चौकाने वाला तथ्य प्रारंभिक जांच में सामने आया है।

इस मामले में जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों व ग्रामीणों की मौजूदगी में वायरल वीडियो से अलग राष्ट्रीय ध्वज के निर्धारित स्थान पर सरपंच सुनीता लोधी की मौजूदगी में झंडा वंदन किया और इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस संबंध में कार्यक्रम के फोटो भी स्कूल स्टाफ ने जांच रिपोर्ट में प्रस्तुत किए हैं।

प्रभारी लाक्षाकार ने अपने कथन में बताया है कि शाम 5.30 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज यथास्थान पर सम्मान लहरा रहा था और उसके बाद उसे सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया, लेकिन किसी शरारती तत्व ने कोई अलग ध्वज स्कूल भवन खिड़की पर आपत्तिजनक स्थिति में टांगकर फोटो व वीडियो वायरल किए। प्रभारी ने इस संबंध में करैरा थाने में शिकायती आवेदन भी षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ दिया है।

इनका कहना है
वायरल वीडियो के आधार पर हमने नरवर बीईओ से मामले की जांच कराई थी जिसमें ग्रामीणों के पंचनामा व शाला प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किए गए फोटो सहित कथन से स्पष्ट हो रहा है कि यह वीडियो सच्चाई से परे नजर आ रहा है। प्रभारी ने इस मामले को लेकर थाने में भी शिकायत भी दर्ज कराई है।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी