SHIVPURI NEWS - करैरा में ओवरलोडिंग रिक्शा: बच्चों को पीछे टांग कर ले जाते हैं स्कूल-बना जान का खतरा

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा नगर में ऑटो रिक्शा और वैन में जरूरत से ज्यादा स्कूली बच्चों को बैठाकर स्कूल ले जाया जा रहा है करैरा नगर में स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए स्कूल बसों के साथ ही ऑटो रिक्शा और वैन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है इनमें क्षमता से अधिक संख्या में बच्चे बैठाए जा रहे हैं।

प्रशासन, परिवहन विभाग और यातायात विभाग की अनदेखी के कारण ओवरलोडिंग नहीं रुक रही है नतीजा ऑटो-रिक्शा में बच्चों की जान का जोखिम हमेशा रहता है इन पर लगाम नहीं लग पा रही है स्कूल संचालक भी जोखिम को नजरअंदाज कर रहे हैं।

क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाया जाता है
इसके बावजूद वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जा रहे हैं करैरा नगर की सड़कों पर सुबह होते ही ऑटो रिक्शा और वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर अंधाधुंध दौड़ाया जाता है एक से अधिक फेरे लगाने के चक्कर में बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।