शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के मामोनी खुर्द रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग में 16 अगस्त को अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसके बाद आज सोमवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की ग्वालियर में मौत हो गई। मृतक के परिजन शव को लेकर अमोला थाने पहुंचे और नाम दर्ज रिपोर्ट करने की बात कहने लगे। जिसके बाद पुलिस ने समझाया और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार अमोला थाने के मामोनी खुर्द के रहने वाले कीरत सिंह उम्र 60 साल पुत्र कुंअर राज लोधी 16 अगस्त को भैंस चराने जुग्गीपुरा रोड से जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसके बाद घायल कीरत सिंह को इलाज के लिए ग्वालियर ले गए थे। जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जिसके बाद परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर अमोला थाना पहुंचे और चालक के खिलाफ नाम दर्ज केस दर्ज कराने की बात कहने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि दुर्घटना के समय नाम ज्ञात न होने के कारण अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया था। वही विवेचना के दौरान नाम बढ़ जाएगा। जिसके बाद परिजन माने और शव को लेकर अंतिम संस्कार कर लिया।