SHIVPURI NEWS - सूरजपुरा बस्ती में भ्रमण करने निकले मि मगरमच्छ रस्सी से बांध दिए गए

Bhopal Samachar

खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना जनपद की गुढर पंचायत के सूरजपुरा गांव की आदिवासी बस्ती में बस्ती की पीछे बनी तलैया से निकलकर बस्ती के भ्रमण के लिए मिस्टर मगरमच्छ आ पहुंचे,मगरमच्छ तलैया से निकलकर सीधे एक परिवार के घर के आंगन में आ गए,जिससे बस्ती में हड़कंप मच गया। तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया,लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद मिस्टर मगरमच्छ को रस्सियों में बांध कर बुधना डेम में छोडा गया।

शिवपुरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व 48 घंटे लगातार बारिश हुई है जिससे ताल तलैया के जलस्तर में बढोतरी हुई है,साथ में बरसाती नालो ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है। इस कारण जिले में लगातार मगरमच्छ निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। खनियाधाना जनपद की गुढर पंचायत में आने वाले सुरजपुरा की बस्ती में बीते रोज गांव की पीछे बनी तलैया से निकलकर सुरजपुरा की रहवासी बस्ती में आ पहुंचा।

बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ एक आदिवासी परिवार के आँगन मे आकर बैठ गया। जब इस परिवार ने इस मगरमच्छ को देखा तो वह भयभीत हो गया। बस्ती में अन्य लोगों ने इस मगरमच्छ को देखा तो वह भी भयभीत हो गए। वन विभाग के अमले को सूचित किया गया।

बताया जा रहा है कि वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड रूद्र पुरोहित अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो जब तक यह मिस्टर मगरमच्छ दो प्लॉट की नींव के बीच सकरी जगह पर जाकर छुप गया। लगभग 1 घंटे की बडी मशक्कत के बाद इस 5 फुट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया और बूधना डेम में छोड दिया गया।

जानकारी मिल रही है कि इससे पहले कभी भी इस क्षेत्र मे मगरमच्छ नही निकला है। यह मगरमच्छ गुढर गांव के तालाब से निकले तालाब से एक नाले से होकर सूरजपुरा बस्ती तक पहुंचा है। गुढर तालाब से एक बरसाती नाला शुरू होता है जो सूरजपुर गांव की बस्ती के पीछे बनी तलैया में आकर मिलता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मगरमच्छ भी यही से आया होगा।