SHIVPURI NEWS - पोहरी विधायक ने दिया कलेक्टर को पत्र, रात की जगह दिन को काट दे लाइट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से हैं जहां आज पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश कुशवाह ने ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। तथा विधायक ने कलेक्टर से आग्रह किया कि ग्रामीणों क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को रात में लाइट काट देने से काफी समस्या आ रही हैं क्योंकि रात में बारिश के चलते कीड़े-मकोड़े निकल आते हैं जिससे हादसा होने की संभावना हैं। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में रात की जगह दिन में लाइट काट सकते हैं।

जानकारी के अनुसार विधानसभा 24 पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुआ कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया है कि सभी ग्राम पंचायत में रात्रि में लाइट आना बहुत आवश्यक है बारिश के कारण विधानसभा क्षेत्र में सभी ग्रामीण जनों को आने-जाने में परेशानी आती है।

तथा रात्रि के समय में रोड पर जानवर बैठे रहते हैं एवं रोड़ों पर गड्ढे बने हुए है इस कारण से कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घटित हो सकती है एवं कई प्रकार के जहरीले कीड़े-मकोड़ों से ग्रामीणों को डर बना हुआ रहता है।

इसीलिए श्रीमान अनुरोध है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो रात्रि में लाइट काटी जाती है, उसका समय बदलकर दिन में लाइट काटकर रात्रि में लाइट विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के ग्रामीणों को लाइट उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सकें।