शिवपुरी। शिवपुरी-श्योपुर रोड पर नोनपुरा की घाटी के पास से गुजर रहे एक कार सवार को रात के अंधेरे में एक हिंसक वन्य जीव घूमता नजर आया। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो सड़क पर घूम रहे वन्यजीव को टाइगर बताया गया, जबकि वीडियो देखने के बाद सीसीएफ का कहना है कि वो चाल- ढाल से तेंदुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में श्योपुर- शिवपुरी रोड पर कूनो पार्क के पास नोनपुरा की घाटी पर रात के अंधेरे में एक तेंदुआ सड़क पर घूमता नजर आ रहा है। चूंकि वीडियो काफी दूर से बनाया गया है, इसलिए घूमने वाला वन्यजीव स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। इसलिए वीडियो वायरल करने वालों ने उसे टाइगर बताते हुए प्रचारित कर दिया। चूंकि मामला टाइगर से जुड़ा हुआ था, तो सिंह परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने उक्त वीडियो को गौर से देखा।
इसलिए जताई टाइगर की आशंका
कूनो नेशनल पार्क में जहां चीते हैं, तो वहीं श्योपुर से 60 किमी दूर रणथंबोर में टाइगर है। यह माना जा रहा था कि कोई टाइगर अपनी टेरिटरी - से बाहर निकलकर नौनपुरा घाटी की तरफ आ गया होगा। इससे पूर्व भी रणथंबोर का टी-36 टाइगर एक बार अपनी टेरिटरी को पार करके कूनो के जंगल से होता हुआ शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में आ गया था।
चाल-ढाल से लगा तेंदुआ
मैं भी यह वीडियो देख चुका हूं, जो काफी दूर से बनाया गया। लेकिन उसकी चाल-ढाल से वो तेंदुआ ही लग रहा है। टाइगर की वहां मौजूदगी की कोई सूचना नहीं है। उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ, सिंह परियोजना शिवपुरी