संजीव जाट शिवुपरी। शिक्षा विभाग शिवपुरी अपनी पढ़ाई से अधिक घोटाले और गडबडियो के लिए जाना जाता है,ताजा मामला अतिथि शिक्षक भर्ती काण्ड का आ रहा है,अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने एक आदेश निकाला था कि ऐसे स्कूल जहां मप्र बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है ऐसे स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को पुनः सत्र 2024–25 के सत्र में रिपीट नहीं रखने अर्थात रिजल्ट बिगड़ने में अपना योगदान देने वाले अतिथि शिक्षकों को पुनः:नही रखा जाऐगा।
जानकारी के अनुसार सत्र 2023–24 में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखे गए थे जिनमें बोर्ड परीक्षाओं में जिन विषयों में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम जिनके रहे थे उन अतिथि शिक्षकों को पुनः अगले सत्र मतलब वर्तमान 2024–25 में दोबारा से नियुक्ति नहीं देने के आदेश थे।
जिसके क्रम में शिवपुरी कलेक्टर ने आदेश क्रमांक 2526 दिनांक 22 मई 2024 को निर्देश दिए थे की 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को पुनः न रखने के निर्देश दिए थे लेकिन जिले के कई ब्लॉकों में ऐसे अतिथि शिक्षकों को पुनः सेवा में रख लिया गया है जबकि बहुत से अतिथि शिक्षक आदेश के नाम पर सेवा से वंचित कर दिए गए।
जानकारी मिल रही है कि शिवपुरी जिले के सभी 8 विकासखंडों में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में कुल 74 अतिथि शिक्षक ऐसे थे जिनका बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत रहा जिन्हें कलेक्टर के आदेश से पुनः अतिथि शिक्षक के पद पर वर्तमान सत्र में नहीं रखा है जबकि कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखते हुए इन्हीं में से 7 अतिथि शिक्षकों को पुनः अतिथि शिक्षक के पद पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से दोबारा रख लिया गया है जबकि अन्य शेष वंचित पूर्व अतिथि शिक्षक मुंह ताकते रह गए।
पोहरी में 5 तो खनियाधाना में रखे 2 अतिथि शिक्षक
कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पोहरी ब्लॉक में 5 और खनियाधाना ब्लॉक में 2 ऐसे अतिथि शिक्षकों को पुनः वर्तमान सत्र में अतिथि शिक्षक रख लिया है जिनका बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है। जब आदेश सभी के लिए था तो फिर इन 7 लोगों को पुनः अतिथि शिक्षक किस नियम के तहत रख लिया और जब रख लिया तो फिर सीधे सीधे कलेक्टर के आदेश को आईना दिखाने जैसा है।
पोहरी ब्लॉक
नाम पदस्थ संस्था विषय परीक्षा परिणाम प्रतिशत
1–संदीप भार्गव शाउमावि छर्च विज्ञान 16.04 प्रतिशत
2–हरीश धाकड़ शा.हाई स्कूल खरई जालिम गणित 24 प्रतिशत
3–रूपेश उपाध्याय शा.हाई स्कूल खरई जालिम सामाजिक विज्ञान 23 प्रतिशत
4–साबरन यादव शा.हाई स्कूल भिलोड़ी गणित 29.62 प्रतिशत
5– उम्मेद प्रजापति शा.हाई स्कूल भिलोड़ी विज्ञान 29.62 प्रतिशत
खनियाधाना ब्लॉक
1– चंद्रशेखर शर्मा शा. हाई स्कूल पीपलखेड़ा अंग्रेजी 15 प्रतिशत
2–संदीप पांडे शा. हाई स्कूल अछरौनी अंग्रेजी 30 प्रतिशत
क्या कहते है जिम्मेदार
शासन के नियम नियम विरुद्ध अगर शिवपुरी जिले में किसी अतिथि शिक्षक की नियम विरुद्ध हुई है तो जांच का विषय है में डीपीसी समर सिंह राठौर को बोलता हु इसकी जांच कर मुझे रिपोर्ट दे और उक्त तिथियों को तत्काल हटाए। दीपक पाण्डेय, जेडीयू शिक्षा विभाग ग्वालियर