शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में निवास करने वाली 9वीं क्लास की स्टूडेंट के अपहरण का मामला सामने आया था। स्टूडेंट के बैग से एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी,इस चिट्ठी को देखकर परिजनों के हाथ पैर फूल गए। बदरवास पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कुछ ही घंटो में इस अपहरण के मामले को ट्रेस कर लिया और 13 साल की नाबालिग को गुना जिले से सकुशल बरामद कर दिया।
घर से कोचिंग के लिए निकली थी स्टूडेंट
जानकारी के अनुसार बदरवास में निवास करने वाली 9वी क्लास की स्टूडेंट प्रतिदिन की तरह सुबह 8 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन 10 बजे तक जब वह लौटकर नहीं आई तो परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू किया तो वह नहीं मिली,उसका मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद आ रहा था।
घर और कोचिंग के रास्ते में मिला बेग,और चिठ्ठी
जानकारी मिल रही है कि स्टूडेंट के घर और कोचिंग के बीच रास्ते में जैन कॉलोनी में कुएं के पास एक बैग मिला,इस बैग पर स्टूडेंट का नाम लिखा था,इसको खोलकर देखा गया तो बुक में एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था कि अभी तो लड़की को उठाया है, इसका पीछा किया तो उसके भाई को भी उठा लिया जाएगा, तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
चिठ्ठी को पढकर पुलिस हुई सक्रिय
बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी को देखकर तत्काल बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान सक्रिय हुए,स्टूडेंट के मोबाइल नंबर की लोकेशन को साइबर टीम के माध्यम से पता किया तो लोकेशन गुना में होना बताई गई।
बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान और उनकी टीम जब गुना पहुंची तो बायपास पर छात्रा बैठी हुई मिली। बताते हैं कि एक नाबालिग लड़का भी था और वह गुना जिले का रहने वाला था,छात्रा के साथ जो लड़का था वह भी स्टूडेंट की उम्र का था,जिसने बताया कि जो कुछ किया, छात्रा ने ही किया। छात्रा को पुलिस बदरवास ले आई तथा महिला पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो छात्रा ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से गई थी। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अपनी मर्जी से घर से गई थी छात्रा
मामला जैसे ही संज्ञान में आया तो मोबाइल नंबर पर्ची पर लिखा था,उसकी साइबर टीम के माध्यम से ट्रेस किया तो लोकेशन गुना आई। इसके बाद तत्काल पुलिस ने वहां पहुंची तो छात्रा वहां बैठी मिली,पुलिस ने स्टूडेंट से पूछताछ की तो उसने स्वयं की मर्जी से जाना बताया है। जांच कर रहे है आखिर मामला क्या है।
रवि चौहान,थाना प्रभारी बदरवास