सोनू सेन अमोला। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा मे आज सुबह गोरखपुर से इंदौर जा रही बस ने एक युवक की बाइक को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बस चालक बाइक को लगभग 700 मीटर तक घीसटता हुआ ले गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक की परीक्षा में पास हो गया था और अपनी फिजिकल की तैयारी करने घर से निकला था।
जानकारी के अनुसार दिल कुमार उम्र 24 साल पुत्र रामरतन लोधी निवासी टोकनपुर सिरसौद आज सुबह अपनी बाइक से सुबह के समय फिजिकल की तैयारी करने के लिए रनिंग करने अमोला के ग्राउंड जा रहा था। युवक की बाइक जैसा ही अमोला क्रमाक 2 के सामने झांसी शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर पहुंची थी,तभी गोरखपुर से इंदोर जा रही बस ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि बस झांसी की ओर से शिवुपरी की तरफ जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी बाइक पर बैठा युवक लगभग 70 फुट दूर जाकर गिरा। बाइक बस में फस गई और बस चालक बाइक को लगभग आधा किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
आरक्षक की परीक्षा में पास हो गया था दिलकुमार
अमोला थाना सीमा में आने वाले टोकनपुर गांव में रहने वाले दिलकुमार बचपन से ही पुलिस में जाने का सपना था,उसने कड़ी मेहनत की और आरक्षक के पद की लिखित परीक्षा को पास कर लिया था। उसका सितंबर माह में फिजिकल होना था इस कारण वह प्रतिदिन रनिंग और एक्सरसाइज करने जा रहा था। आज भी दिल कुमार अमोला ग्राउंड जा रहा था लेकिन उसके सपने के बीच मौत बनकर वीडियो कोच बस आ गई और मौत के मुंह में धकेल दिया।