शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना तहसील से मिल रही है जहां कल गाय द्वारा कचड़े के साथ पॉलीथिन का सेवन करने के कारण एक गाय की मौत हो गई जिससे गुस्साये गौ रक्षकों ने पॉलीथिन को बंद कराने व उपयोग करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने की मांग को लेकर सीएमओ व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा व गौशाला कि मांग की।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के रहने वाले गौ रक्षक संस्था के अन्य लोगों व कमल सिंह परिहार व राजू यादव ने बताया कि कल रात्रि में एक गाय के बीमार होने की सूचना हमें मिली जिसके बाद हम उसे पशु चिकित्सालय लेकर गए वहां उपचार कराया पर गाय को बचा न सके जिसके बाद हमने गाय के शव को हाथ ठेले पर रख कर नगर के प्रमुख रास्तों से नारे लगाते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ और तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
यह कि मांग
गुस्साये गौ रक्षकों ने कहा कि पॉलिथीन की वजह से सौकडो पशुओं की आय दिन मौत हो रही है दुकानदार पॉलीथिन में सामान बेचते है व इसके उपयोग के बाद उसे खुलेआम फेंक दिया जाता है जिससे पशुओं की मौत हो रही है इसलिए पॉलीथिन के प्रयोग को बंद कराया जाए नहीं तो उसे कूड़ेदान में रखा जाए व जिस भी दुकानों के आगे पॉलीथिन मिले उन दुकानदारों से जुर्माना बसूला जाए व पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण किया जाए।
शिवम उपाध्याय तहसीलदार
उक्त ज्ञापन के माध्यम से जो भी कमियां बताई गयी है उनको पूरा करने के लिए नगर परिषद सीएमओ को अवगत करा दिया गया है इसकी एक स्पेशल ड्राइव चला कर जो भी कार्यवाही संभव होगी वह की जाएगी।