शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में किसी भी थाना पुलिस ने स्मैक के खिलाफ कार्यवाही नही की,इसके बावजूद कोलारस से लगातार स्मैक पीने और बेचने की वीडियो वायरल हो रही है,वही दावा किया जा रहा था कि शिवपुरी जिले के अन्य थाने लगातार स्मैक की कार्यवाही कर रही है और यह यह स्मैक गुना से आगे और राजस्थान से ट्रेवल होकर आ रही है,फिर कैसे कोलारस विधानसभा की पुलिस स्मैक की कार्यवाही नही कर रही है।
इस दावे को बल कोतवाली पुलिस की एक कार्रवाई ने दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने बीते दिनो एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया और उससे 15 लाख की स्मैक जब्त की यह स्मैक तस्कर कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा का रहने वाला है,जो स्मैक तस्कर शिवपुरी स्मैक बेचने आ सकता है,वह स्मैक तस्कर अपने क्षेत्र में स्मै की सप्लाई नही करता होगा समझ से परे है।
इसी बीच कोलारस विधायक ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि कोलारस क्षेत्र में स्मैक जैसी परेशानी नही है,अगर है तो मुझे बताएं मैं तत्काल कार्यवाही कराउंगा,विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस को क्लीन चिट दी,वैसे ही सोशल पर अन्य स्मैक की वीडियो भी वायरल हो गई,और इसी बीच कोलास पुलिस ने भी एक प्रेस नोट जारी कर दिया कि कोलारस थाना पुलिस ने स्मैक की बडी कार्रवाई करते हुए 80 मिलीग्राम स्मैक जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
अब सवाल यह उठता है कि कोलारस विधायक महेंद्र यादव ने कोलारस पुलिस को क्लीन चिट 24 घंटे पहले दी थी उसके बाद पुलिस ने स्मैक पर कार्यवाही कर दी। वर्तमान थाना प्रभारी अजय जाट से पूर्व थाना प्रभारियों ने स्मैक पर कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि कोलारस थाना सीमा में पडौरा क्षेत्र में सबसे अधिक स्मैक का कारोबार होता है।
यह पकडा गया आरोपी
कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव के बताया कि मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम को भेजकर मोहरा रोड महेश विंदल के बगीचा के पास से बाइक सवार को पकड़ा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5.80 ग्राम स्मैक बरामद की थी।
आरोपी ने अपना नाम परवेज उर्फ सोनू पुत्र पीर खान बताया था। आरोपी राजस्थान के शाहबाद का रहने वाला है। जो स्मैक की सप्लाई करने के लिए कोलारस आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख की स्मैक, एक बाइक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने स्मैक के खिलाफ कार्रवाई के जब से आदेश दिए हैं तब से लेकर अब तक स्मैक का एक भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सका था। स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोलारस पुलिस की यह पहली कार्रवाई है। कुल मिलाकर इससे सिद्ध होता है कि कोलारस में भी स्मैक का कारोबार हो रहा है,कोलार टीआई अजय जाट का मुखबिर तंत्र सक्रिय नही है,या फिर और कोई कारण है,लेकिन कोलारस की सोशल पर स्मैक पीने के लगातार वीडियो अवश्य वायरल हो रहे है।