SHIVPURI NEWS - बहन छोटे भाई की लाश ले जाने भटकती रही एंबुलेंस को, पेट फूलने से मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में गरीबों की सुनवाई नहीं होती हैं बीती रात भी एंबुलेंस को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था कि अस्पताल परिसर में आधा दर्जन से अधिक सरकारी एंबुलेंस मौजूद है लेकिन मरीज को रेफर कर दिया लेकिन उसे सरकारी एंबुलेंस नहीं मिल रही,ऐसा ही एक मामला आज दोपहर को जिला अस्पताल में सामने आया कि एक बूढी बहन अपने भाई की लाश वापस ले जाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी,प्रबंधन उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करा रहा था।

कपूरी बाई उम्र 65 साल ने रोते रोते बताया कि उसका छोटा भाई उम्र 60 साल निवासी आढर थाना करैरा को लेकर आज दोपहर लगभग 12 बजे जिला अस्पताल में आई थी। उसका लगातार पेट फूल रहा था,उसकी पेशाब और शौच बंद हो चुकी थी। जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कपूरी बाई ने बताया कि उसके साथ कोई नही आया है,वह अकेली ही अपने भाई को लेकर आई थी,अब उसके पास अपने भाई की लाश ले जाने को पैसा नहीं है। सरकारी एंबुलेंस नहीं मिल रही है। प्राइवेट को देने को पैसा नहीं है,कपूरी बाई के भाई हरज्ञान की लाश खबर लिखे जाने तक शाम 4 बजे तक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के परिसर मे स्ट्रेचर पर रखी थी और कपूरी बाई रो रोकर डॉक्टर से एम्बुलेंस के लिए गुहार लगा रही थी।