SHIVPURI NEWS - पीने के पानी से बिगडी युवक ही हालत, डॉक्टर बोले विषैला था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही है जहां आज एक युवक अपने घर में रात के समय पानी रखकर अपनी बहन के यहां चला गया जिसके बाद जब वह सुबह लौटा तो गिलास में रखा पानी पीने से उसकी हालत बिगड़ गयी।  उसे तुरंत ही शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। युवक को वॉमिटिंग हो रही हैं ।

जानकारी के अनुसार गौरव जाटव पुत्र रंजीत जाटव निवासी ग्राम खनियाधाना के रहने वाले ने बताया कि मैं खनियाधाना में किराए से रहता हूं व पास के गांव में स्थित मेरी बहन के साथ पार्लर चलाता हूं कल रात मैं अपने घर में नल से पानी भरने के बाद अपनी बहन के यहां पास के गांव डेखो थाना खनियाधाना चला गया था।

जिसके बाद मैं अपने जीजा के साथ अपने घर सुबह लौटा तो गिलास में रखा हुआ पानी पी कर मंदिर चला गया जिसके बाद मैं र्पालर पहुंचा तो मुझे उल्टियां हुई जिसके बाद मुझे तुरंत ही खनियाधाना अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टर को पिया हुआ पानी ला कर दिखाया तो डॉक्टर द्वारा बताया गया कि इसमें कोई विषैले पदार्थ मिला हुआ है।